BREAKING NEWS
latest


 


महाराणा प्रताप प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

 



  राजगढ़(धार)। उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव शुक्रवार को राजगढ़ के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। महाराणा प्रताप राजपूत समाज के आग्रह पर धार जिले की प्रथम राष्ट गौरव महराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पधारे। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव सहित अनेक नेता व भाजपा कार्यकर्ता भी साथ में थे। मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव व राजीवजी यादव का समाज की बालिका ने तिलक लगाकर कर अगवानी की।






 समाज की ओर से श्री राजवर्धनसिंहजी व राजीवजी यादव को महाराणा प्रताप राजपूत समाज के अध्यक्ष मोतीसिंह राठौर, करणी सेना तहसील अध्यक्ष सुनिल गौड़, डॉ. बलबहादुर सिंह छड़ावद ने साफा बांधकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री दत्तीगाव ने माल्यार्पण के बाद उपस्थित समाजजन को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर सदैव राष्ट्र धर्म की रक्षा के बारे में बताया। उन्होने कहा कि महाराणा प्रताप राजपूत समाज के ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राष्ट्र के नायक हैं। इस अवसर पर जालमसिंह जाधव, रिंगनोद राजपूत समाज के वरिष्ठ जितेन्द्रसिंह राठौर, संजय सिंह राठौर, अजयराजसिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी महाराणा प्रताप राजपूत समाज के सचिव अंतिमसिंह पंवार ने दी। 

« PREV
NEXT »