BREAKING NEWS
latest



 

समाजसेवी वरिष्ठ अभिभाषक श्री शर्माजी को श्रद्धांजलि दी



  राजगढ़(धार)। नगर के वैष्णव समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अभिभाषक संघ पूर्व अध्यक्ष नगर के वरिष्ठ नेता श्री रमेशचंद्रजी शर्मा के निधन होने पर नगर में शोक की लहर छा गई।

  अंतिम यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकली।नगर के मैन चौपाटी पर सराफा एसोसिशन द्वारा शॉल, पुष्पमाला  द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।संरक्षक चांदमल सोनी,अध्यक्ष निलेश सोनी,सचिव दिलीप फरबदा,सुरेन्द्र   सोनी,हिम्मतलाल सोनी,बसंत जैन,हेमन्त रोकड़िया मयंक सोनी,विशाल सोनी,मनोज सराफ,अनिल खजांची,आजाद फरबदा,सोंनिक सराफ,सहित सदस्य उपस्थित रहे। अंतिम संस्कार माही मुक्तिधाम पर किया गया।

« PREV
NEXT »