BREAKING NEWS
latest


 


श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर में मनाई महाशिवरात्रि,भजन संध्या में जमकर झूमे भक्त



  राजगढ़(धार)। नगर में राजेंद्र कॉलोनी स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर में हल्दी तथा मेहंदी लगाकार महाशिवरात्रि मनाई गयी । महाभजन संध्या के आयोजन में भजन गायक कलाकार राजू आँचल, गौरव आँचल तथा रतलाम के प्रसिद्ध गायक जितु धौरा ने महंकाल के भजन गाए । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या थी । 




  मंदिर के पुजारी भूपेन्द्र तिवारी ने बताया कि महादेव को हल्दी व मेहंदी लगाकार दुल्हा बनाया तथा भजनों पर भक्तों ने नाच गा कर उत्सव का आनंद लिया । उक्त जानकारी जयेश वैष्णव ने दी ।

« PREV
NEXT »