राजगढ़(धार)। नगर में राजेंद्र कॉलोनी स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर में हल्दी तथा मेहंदी लगाकार महाशिवरात्रि मनाई गयी । महाभजन संध्या के आयोजन में भजन गायक कलाकार राजू आँचल, गौरव आँचल तथा रतलाम के प्रसिद्ध गायक जितु धौरा ने महंकाल के भजन गाए । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या थी ।
मंदिर के पुजारी भूपेन्द्र तिवारी ने बताया कि महादेव को हल्दी व मेहंदी लगाकार दुल्हा बनाया तथा भजनों पर भक्तों ने नाच गा कर उत्सव का आनंद लिया । उक्त जानकारी जयेश वैष्णव ने दी ।