राजगढ़(धार) मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता पुज्यपाद गुरुदेव श्री सौभाग्यमलजी म.सा के सुशिष्य सौभाग्य कुल दिवाकर श्रमणसंघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय आदि ठाणा का म.प्र.,आगमन के पशचात मालावा की भुमि मे विहार यात्रा निरंतर गतिमान है!
प्रतिदिन अनेक नगरो के श्रावक संघ के सदस्य ओर महिला मंडल पुज्य प्रवर्तक गुरुदेव से अपने-अपने नगर मे पधारने की विनती को लेकर पुज्य श्री के समक्ष उपस्थित हो रहे है! राजगढ श्री संघ के युवा मंडल के सदस्यो ने सोमवार को ग्राम कोद (बदनावर)पहुंच कर प्रवर्तक श्री के दर्शन वन्दन मांगलिक का लाभ लिया एवं संघ की ओर से राजगढ नगर मे पधारने एवं अधिक से अधिक समय श्री संघ को प्रदान करने की विनती की, मंगलवार को भी स्थानीय श्री संघ का 10सदस्यी मंडल पुज्य श्री के दर्शनार्थ,ग्राम बखतगढ पहुंचा !
समाज के पिन्टु वागरेचा ने बताया की प्रवर्तक श्री के मालवा मे पदार्पण से स्थानकवासी श्री संघ मे उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है, जीन जीन नगरो मे प्रवर्तक श्री पधार रहे है वहाँ धर्म आराधना के ठाठ लग रहे है, दिनभर बाहर गाँव से पधारे गुरू भक्तो का मैला लग रहा है,वहा के श्री संघ भी पधारे हुए अतिथियो की स्वामी भक्ति का लाभ उत्साह के साथ ले रहे है!
राजगढ स्थानकवासी श्री संघ के अनेक श्रावक श्राविका प्रतिदिन पुज्य श्री के दर्शनार्थ अलग अलग जगह पहुंच रहे है, सोमवार शाम को प्रवर्तक श्री के ग्राम कोद से विहार यात्रा मे बदनावर,बखतगढ,कोद,रतलाम आदि श्री संघ के सदस्यो के साथ राजगढ श्री संघ के युवा मंडल के सदस्यो ने भी सहभागीता की!जानकारी गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने दी!