BREAKING NEWS
latest



 

वाइब्रेंट वूमेंस रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स के सदस्यों ने कन्यादान में की सहायता



 राजगढ़(धार)। वाइब्रेंट वूमेंस रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स के सदस्यों द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2022 को संजय कॉलोनी में रहने वाले गोविंद गोहिल जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनकी पुत्री सो का चंदा गोहिल के विवाह के उपलक्ष में वाइब्रेंट विमेंस रोटरी कम्यूनिटी कॉर्प्स की ओर से अलमारी , बर्तन , कंबल , साड़ी , श्रृंगार का सामान आदि भेंट किया और उसके परिवार की कन्यादान में सहायता की । ग्रुप की इस सहायता से उनके परिवार को काफी राहत मिली  और उनके चेहरे पर जो खुशियां थी उन्हे देखकर सबको बहुत प्रसन्नता हुई । क्लब की अध्यक्ष श्रीमती नीलु कोठारी , उपाध्यक्ष श्रीमती राजश्री पीपलीवाला , कोषाध्यक्ष मीनाक्षी राय खलिया , पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सीमा जैन और क्लब की श्रीमती स्मिता सराफ , श्रीमती अनिता बानिया , श्रीमती भारती बोराना ने कार्यक्रम में उपस्थिति देकर उसे सफल बनाया । 

" यही दुआ है ऊपर वाले से सदा इस बिटिया को रखना खुशहाल, मां - बाप की चौखट को सुनी करके बिटिया चली ससुराल "


 

« PREV
NEXT »