राजगढ़(धार)। राजगढ़ में श्री सिद्धेश्वर हनुमान एवं बटुक भैरव देव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री मारुति महायज्ञ का कृषि उपज मंडी प्रांगण राजगढ़ मे 17 फरवरी गुरुवार से 21 फरवरी सोमवार आयोजन आंरभ हो गया है,जिसमें आयोजक श्री सिद्धेश्वर हनुमान एवं बटुक भैरव देव मंदिर समिति राजगढ़ और निवेदक अनाज दलहन तिलहन व्यापारी संघ राजगढ़ सरदारपुर तहसील तैयारियों में जुटे हैं।
प्रथम दिवस 17 फरवरी गुरुवार को प्राश्चित कर्म, मंडप पूजन, गौ माता पूजन एवं प्रवेश ,गणेश पूजन,देव स्थापना पूजन व जल कलश यात्रा प्रातः 10:30 बजे से आयोजन हुआ। लाभार्थी श्रीमती भगवंता बाई स्व. मदन लाल राठौर परिवार सहित समिति व संघ के सदस्य अति प्राचीन माताजी मन्दिर राजगढ़ से बेंड बाजो के साथ कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुची । जहां पर ज्योतिषाचार्य परम् पूज्य श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज के मार्गदर्शन में संगीतमय मंत्रो उच्चारण के साथ यज्ञशाला में विधि वत आयोजन आंरभ करवाया गया।
18 फरवरी शुक्रवार को श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या सायं 7:30 बजे से आंरभ होगी जिसके लाभार्थी श्री श्याम भैरव हनुमान मित्र मंडल व आयोजक करने वाला श्याम कराने वाला श्याम है। इस भजन संध्या में भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी(जयपुर),जीतुजी धोरा(रतलाम) व सूरज कुमावत (मंडी वाले) अपनी प्रस्तुति देंगे।