BREAKING NEWS
latest


 


सम्मान समारोह व पदभार ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

 


  राजगढ़(धार)। स्थानीय राजपूत मोहल्ले में श्री राजपूत करणी सेना की ओर सम्मान समारोह व पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें बीएस कलेश ( एस डी एम सरदारपुर),राम सिंह मेड़ा (एस डी ओ पी सरदारपुर), आदर्श शर्मा (तहसीलदार),रतन लाल मिणा (थाना प्रभारी), शैलेन्द्र सिंह गोयल (जिला अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना),पोप सिंह राठौर, डॉक्टर गोपाल सिंह, मलखान सिंह मोरी(जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा), अर्जुन सिंह पटेल, भंवर सिंह बारोड (नगर परिषद अध्यक्ष), सुनिल बाफना (अध्यक्ष प्रेस क्लब राजगढ़),धारासिंह चौहान, रमेश बारोड सहित जिले व प्रदेश के पदाधिकारी मोजूद थे। वहीं सभी अतिथि ने अपने अपने वकतव्य भी दिये जिसमें करणी सेना के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह गोयल ने युवाओं से मिल झुल कर काम करने व समाज सुधार की बात कही ।






   तो मलखान सिंह मोरी ने कोरोना महा मारी से बचाव के उपायों पर वहीं राजगढ़ राजपूत समाज की जम कर तारीफ की ओर कहा की यहां के युवा पद के पिछे नहीं भागते है पद इनके पिछे भागते हैं ।वहीं सामाजिक कार्यों में अच्छा काम करने वाले पंकज बारोड, राहुल चोहान ,रमेश बारोड सहित अन्य समाज जनों का स्वागत किया गया।वहीं  धार्मिक क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने के लिए राधेश्याम बारोड,मुकेश पंवार,भादर सिंह सिसौदिया का सम्मान किया गया। राजनेतिक क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए भंवर सिंह बारोड,धारा सिंह चौहान,जीवन सिंह सिसौदिया का सम्मान किया गया।वहीं  पत्रकारिता क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए रमेश परमार,संमदर सिंह बारोड व होकमसिंह रेवर का सम्मान किया गया। तो व्यापारिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पंकज पंवार,विजय पंवार व नारायण बारोड का सम्मान किया गया। आयोजन का संचालन विक्रम सिंह चावड़ा ने किया तो आभार गब्बर सिंह पंवार ने माना ।वहीं महाराणा प्रताप गेट का भी अतिथियों ने फिता काट कर विधिवत ओपनिंग की गई। आयोजन में क्षत्रिय राजपूत समाज राजगढ़, श्री राजपूत करणी सेना राजगढ़ सरदारपुर का विशेष योगदान रहा

« PREV
NEXT »