राजगढ़(धार)। प्रेस क्लब राजगढ़ का बुधवार को श्रीजी वाटिका में रात्रि को न्यू ईयर मिलन समारोह के साथ बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में प्रेस क्लब के पूर्व ओर होने वाले कार्यो की योजना बनाई गई।
इस हेतु सरंक्षक वीरेंद्र जैन ने उपस्थित पत्रकारो को मार्गदर्शन देते हुए प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया में पत्रकारों की संख्या बढ़ने को लेकर कहा फर्जी पत्रकारों को लेकर जिस प्रकार मुहिम चल रही है ऐसे पत्रकारों का आंकलन उसकी सक्रियता पर निर्भर हो। और वह पत्रकारिता के क्षेत्र में सही रूप में कार्य करे। साथ ही कहा गया जो पत्रकार कार्य कर रहा है उसको अपना प्रेस कार्ड,पीआरओ लेटर अपने पास रखे।
प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनिल बाफना ने बताया कि प्रेस क्लब को मजबूत बनाने व पत्रकारों की अनेक समस्याओं पर चर्चा हुई। बाफना ने बताया कि प्रेस क्लब के पंजीयन को लेकर सहमति बनी है , प्रेस क्लब द्वारा गरीबों को कंबल वितरण भी करेंगे। साथ इस विषय पर सुनिल बाफना ने कहा हम जितने भी पत्रकार वर्तमान में कार्य कर रहे है उनकी सूचना प्रशासन को सूची बनाकर देगे। ताकि फर्जी पत्रकारों पर अंकुश लगे। इसके लिये सूची तैयार की जा रही है।
प्रेस क्लब संरक्षक गोपाल सोनी ने कहा कि राजीव काम्प्लेक्स में राजगढ़ प्रेस क्लब वर्ष 1997 दिए गए क्षतिग्रस्त भवन को पुनः कार्य शासन प्रशासन के सहयोग करवाकर उपयोग लिया जाए।
सचिव शैलेन्द्र पँवार ने पूर्व में हुई बैठकों के बारे चर्चा की ओर पूर्व की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।
तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन करने की सहमति हुई जिसमें शीघ्र तहसील के पत्रकारों के नाम की लिस्ट तैयार की जावेगी।
इस अवसर पर निलेश सोनी,रमेश राजपूत,प्रभु सिंह राजपूत,गणेश मारू, हुकुमसिंह राजपूत, आशीष चौहान आदी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अक्षय भंडारी ने दी।