मनोरंजन : हर साल की तरह इस साल भी सैयद फरदीन वैलेंटाइन्स डे में अपना नया गाना लेकर आ रहे हैं.
झारखंड के रांची शहर के शाहिद आलम मुख्य अभिनेता होने जा रहे हैं और डॉली सिन्हा इस वीडियो में अभिनेत्री का नेतृत्व करने जा रही हैं।
इस वीडियो का निर्देशन शैम खान ने किया है और छायांकन साज़ खान ने किया है। इस वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट मुस्कान हैं, असिस्टेंट डायरेक्टर शादाब रेहान हैं और सैयद फरहीन और फ्रैंकलिन रिकॉर्ड्स की टीम को विशेष धन्यवाद।
यह गाना 14 फरवरी को फ्रैंकलिन रिकॉर्ड्स म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज किया जाएगा।