BREAKING NEWS
latest


 


द वर्ल्ड डायमंड फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रेस क्लब के सहयोग से 50 कंबल वितिरत किये



  राजगढ़ (धार) गरीब, अ सहायो एवम् जरूरत मंद की सहायता करना सच्ची प्रभु सेवा है। हमे इस और ही ध्यान देना चहिए। यह सेवा करने से मन को अपूर्व शांति मिलती है । द वर्ल्ड डायमंड फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रेस क्लब के सहयोग से ठंड के इस मौसम में गरीबों को 50 कंबल  वितरित करना अत्यंत ही पुण्य शाली कार्य है,उक्त बातें प्रेस क्लब राजगढ़ के अध्यक्ष सुनील  बाफ़ना ने 50 कंबल एव मास्क वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। सचिव शेलंद्र पवार ने बताया की ट्रस्ट के मानव सेवा के यह कार्य सराहनीय है। इस अवसर पर प्रेस क्लब सरछक वीरेंद्र जैन,गोपाल सोनी एव प्रेस क्लब के विपिन पांडे, रमेश प्रजापत,रमेश राजपूत,गणेश मारू,दीपक प्रजापति,विशेष राजपूत,समंदर राजपूत,प्रभु रेवर,अक्षय भंडारी थे।




« PREV
NEXT »