मनोरंजन। आज हम बात करेंगे पल्लवी सिंह (Pallavi Singh) बॉलीवुड अभिनेत्री की जो लखनऊ से है या फिल्हाल काम के लिए मुंबई में रहती है ..उनका सफर 3 साल पहले शुरू हुआ था और इन 3 सालो में उन्होने काफी कार्य किया है । जैसे की उन्होने एमएक्स प्लेयर पर दबंगई शॉर्ट फिल्म की है जिसमे काफी बड़े बड़े स्टार है जैसे की आजाज खान, केके गोस्वामी ..और उन एक भूत हिट एल्बम सॉन्ग किया है जिसको देव नेगी जी बे गया है और असलम की हमारे। ये गाना जी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ है.. सॉन्ग का नाम है एटीट्यूड अमेरिकन.. और बात करे अगर पल्लवी सिंह की तो अनहोन कफी सीरियल लिए हैं जैसे डीडी किसान पर एनएआई सोच, सावधान इंडिया, जुर्म जज्बात, सिद्धिविनायक, और सारे डिजिटल विज्ञापन और टीवीसी जैसे की सरिडों टीवीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल विज्ञापन और भी कुछ कुछ .. आने वाले समय में उनके कफी फिल्में आने वाली है और सुनाने में आया है की वो हॉटस्टार और एमएक्स प्लेयर जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है .