राजगढ़(धार)। राजगढ़ नगर के अंतराष्ट्रीय कलाकार राहुल व्यास ने उनके परिवार तथा कलाग्रह आर्ट क्लास के साथ मिलकर बनाए 108 माटी के गणेश जी । कलाकार राहुल का कहना है कि पीओपी पर्यावरण के लिए हानिकारक है एवं भारत में गणेशोत्सव के समय इसका प्रयोग बढ़ता जा रहा है इसलिए माटी के बीज गणेश का निर्माण परिवार के साथ मिलकर किया जा रहा है और देश सेवा के लिए नि:शुल्क वितरण करेंगे । कलाकार की धर्मपत्नी परिधि व्यास तथा माता चेतना व्यास ने बताया कि मिट्टी को मज़बूत बनाए रखने के लिए उसमें गाय का गोबर तथा कण्डे की राख का मिश्रण किया गया है ।
राहुल व्यास को भारत सरकार द्वारा कई अवार्ड मिल चुके है जिसमें गोल्ड मेडल भी सम्मिलित है इसके अलावा अंतराष्ट्रीय स्तर पर दुबई, मेलबर्न तथा रशिया से भी कई सम्मान जीते है इस वर्ष टोरोंटो तथा एक्स्पो 2020 दुबई का भी हिस्सा रहेंगे ।