राजगढ़(धार)। दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का महापुण्योत्सव कल भाद्रपद सुदी पंचमी शनिवार 11 से 18 सितम्बर तक श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में मनाया जावेगा । महोत्सव के प्रथम दिन प्रातः प्रभुजी का अभिषेक एवं अंगरचना श्री सुमेरमलजी मिश्रीमलजी बाफना परिवार भीनमाल की और से होगा । दोपहर में दादा गुरुदेव की गुरुपद महापूजन श्री लालचंद रायचंदजी वागरेचा परिवार सियाणा वालों की और से होगा ।
सप्तम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की जन्मतिथि के अवसर पर गुणानुवाद सभा का आयोजन भी होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें