BREAKING NEWS
latest



 

सराफा एसोसिएशन ने किया ध्वजारोहण

 

 राजगढ़(धार)। सराफा एसोसिएशन व श्री तिरुपति क्रेडिट को.सो.ने तिलक मार्ग पर ध्वजारोहण व भारत माता पूजन का कार्यक्रम किया।

 अध्यक्ष निलेश सोनी ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि  डॉ बलबहादुरसिंहजी राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। सभी ने भारत माता का पूजन किया। इस अवसर पर सराफा व संस्था अध्यक्ष निलेश सोनी, सराफा जिला महामंत्री दिलीप फरबदा ,उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी, सहसचिव सोंनिक सराफ ,आजाद फरबदाज़ हेमन्त रोकड़िया,लाला माहेश्वरी ,भाजपा मंडल मंन्त्री लाला शर्मा, पूर्व पार्षद प्रति.नरेश मामा,पटलिया समाज तहसील अध्यक्ष श्यामलाल भूरिया, समाजसेवी आबुली बोहरा उज्जवल भारत अभियान जिला अध्यक्ष गौरव सराफ,राकेश परवार,धीरज शर्मा गोल्डी जैन,संस्था प्रबंधक रितेश मारू,मनोज जैन,राहुल सेठिया ,

पत्रकारगण अक्षय भंडारी,शैलेन्द्र पंवार,समंदर राजपूत,बबलू बारोड़ दीपक प्रजापति,गणेश मारू,इरफान भाई आदि उपस्थित रहे।

« PREV
NEXT »