सोशल मीडिया के उपयोग में आने के बाद से कई नायाब चीजें आसानी से देखने को मिल जाती हैं। हमे एक वीडियो देखने मे आया इस वीडियो में स्पस्ट की लोग अपने हाथों से गर्म तेल में से पूड़ी निकाल रहे हैं। ज़ाहिर है गरम तेल पूड़ी निकालने लेने के बाद भी लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ा। सोशल मीडिया पर अपलोड हुए इस वीडियो को हमने देखा तो बताया गया कि यह किसी दशा माता के पूजन व जागरण का है। जो मध्यप्रदेश में धार जिले के राजगढ़ इंद्राकालोनी का बताया जा रहा है।
मां दशा कि दस दिन सेवा और दसवें दिन रात जागरण में मां की सेवा कि जाती है और मां मेलडी जो कि उज्जैन में विक्रांत भैरव के वहां मां के चरन हैं, जागरण में मांता का गर्म तेल से भरा तावड़ा होता है जिसमें मां के भक्त मां का नाम लेकर पुड़ी निकालते हे।
हालांकि हम इस वीडियो में दिख रहे दावे में कितना सच्चाई है इसकी हम पुष्टि नही करते।