राजगढ़(धार) म.प्र। आज इनर व्हील क्लब वुमन्स पॉवर के नए सत्र में क्लब के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती एकता पोसित्रा, सचिव अलका भंडारी, आईएसओ दीपाली पाण्डे कोषाध्यक्ष कीर्ति सिंघल को नियुक्त किया गया। सत्र की शुरुआत हर बार की तरह इस बार भी पौधारोपण से किया गया।पिछले सत्र में संस्था ने 4 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड जीते जिसमें बेस्ट प्रेसिडेंट,केयर ऑफ सीनियर सिटीजन, हेल्थ एंड हाईजनिक ओर इनरव्हील ब्रांडिंग रहे।
संस्था हमेशा श्रेष्ठ समाज सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रही है उसी की ओर नए सत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए शुरुआत की गई है।ओर आगामी प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की गई। ये जानकारी क्लब सचिव अलका जैन के द्वारा दी गई