BREAKING NEWS
latest


 


यश कुमार की अगली फिल्म में अभिनेता राघव नय्यर


 मनोरंजन: बॉलीवुड में टेलीविजन के शो से ले कर भजपुरी फिल्म के "हल्फा मचा के गईल" के फेम अभिनेता राघव नय्यर को लेकर यश कुमार बनाएंगे अपनी अगली फिल्म।


 आज राघव ने एक फोटो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा "अपने प्रोडक्शन हाउस यश कुमार एंटरटेनमेंट से मुझे एक फिल्म देने के लिए धन्यवाद यश कुमार भैया! मैंने आज कहानी सुनी और यह बहुत बढ़िया है और मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं शीर्षक की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। जिसके लिए राघव नय्यर इस फिल्म की शूटिंग के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं यह उनकी आने वाली अगली फिल्म है। इसी के साथ धन्यवाद देते हुए उन्होंने अपने फैंस को फेसबुक के माध्यम से यह अपडेट दिया है। 

« PREV
NEXT »