हिंदी खबर: कोरोना काल मे ई बुक का प्रचलन काफी ही ज्यादा देखने को मिलने लगा है ऐसे में युवाओं ने अपना लेखन ई बुक के माध्यम से रखने में रुचि बढाकर अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे है।
बिहार के युवा प्रियेश सिंह द्वारा ईबुक युवा परिवेश नामक शीर्षक से युवा पर आधारित कविता संग्रह प्रकाशित किया है। जो बड़े बड़े प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। यह ईबुक जैसे अमेज़ॉन,फ्लिपकार्ट,गूगल प्ले स्टोर पर युवा परिवेश उपलब्ध है।
युवा परिवेश में प्रियेश सिह ने युवा के जीवन मे घटित परिस्थितियों को कविता के माध्यम को लेकर वर्णन किया है इस ई बुक लिखने का युवा प्रियेश का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा का विकास व युवाओं ऊर्जा भरना है।