BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

ट्रैफिक रोड़ा ना बने,ऑक्सीजन एंबुलेंस दूर से ही पहचानी जा सकेंगी,आयशर के ट्रक 2095 xp को दिया नया रूप



  DHAR:   वर्तमान में ऑक्सीजन की सप्लाई विभिन्न वाहनों से की जा रही है।देखने में आ रहा है कि अलग पहचान नहीं होने के कारण कई बार इनके  निर्बाध आवागमन में दिक्कत होती है। शासन द्वारा ऐसे वाहनों को एंबुलेंस का दर्जा भी दिया गया है। अभी तो ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले वाहनों के लिए पायलटिंग की व्यवस्था रहती है। ऐसी सूरतेहाल को समझ (Industry Policy & Investment Promotion Department) औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव (Rajvardhan Singh Dattigaon ) और कलेक्टर धार( Collector Dhar) आलोक कुमार सिंह ने आयशर कंपनी के प्रबंधकों से चर्चा की और कहा कि वाहन को ऐसा डिजाइन करें जिससे दूर से ही ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले वाहन के रूप में पहचान निरूपित हो सके। कंपनी ने भी इस विचार पर सहमति व्यक्त कर अपने ट्रक 2509 xp को अलग से ही सफेद रंग और ऑक्सीजन एंबुलेंस लिखकर तैयार किया गया है। धार जिला अस्पताल को ऐसी दो ऑक्सीजन एंबुलेंस मिलने वाली हैं। ये ऑक्सीजन एंबुलेंस एक बार में 50 सिलेंडर के परिवहन हेतु सक्षम रहेंगी।परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक वस्तु सेवा अधिनियम के प्रावधान अनुरूप इसे सज्जित किया जाएगा।



« PREV
NEXT »