BREAKING NEWS
latest


 


आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर हुआ आगमन....




राजगढ़ (धार) । दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. आदि मुनिमण्डल का अयोध्यापुरम से पालीताणा गिरीराज के छःरिपालक यात्रा संघ के बाद कई तीर्थो की स्पर्शना करते हुये गिरनार तीर्थ के गिरीराज की स्पर्शना यात्रा के पश्चात् आज शनिवार को प्रातः 9 बजे इन्दौर अहमदाबाद हाईवे स्थित तलहटी से म.प्र. शासन द्वारा प्रदत्त गाईड लाईन के अनुसार बिना किसी आडम्बर और बिना बैंड बाजे के श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आगमन हुआ ।

श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ की ओर से ट्रस्टी श्री संजय सराफ, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित स्टाफ के साथ चतुर्विघ संघ ने आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की तीर्थ पर अगवानी की । श्रीमती मंजु पावेचा एवं श्रीमती अरुणा सेठ ने ट्रस्ट की ओर से गहुंली कर आचार्यश्री की अगवानी की । अगवानी में श्री मोहनखेड़ा तीर्थ की महिला मण्डल की महिलाऐं भी उपस्थित थी ।

« PREV
NEXT »