BREAKING NEWS
latest


 


इनर व्हील क्लब वुमन्स पावर राजगढ़ ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया....



राजगढ़(धार)। इनरव्हील क्लब उमस पावर राजगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज क्लब द्वारा बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान किया गया।

 क्लब द्वारा साड़ी श्रीफल मिठाई और माला पहनाकर कंकू चावल लगाकर उन्हें सम्मान दिया गया साथ ही महिलाओं और बच्चों को लड्डू भी वितरण किए गए ।

 हर वर्ष क्लब द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं और बालिकाओं के लिए क्लब निरंतर कार्य कर रहा है जिसमें अनेक कार्य किए गए self-defence हो महिलाओं का सम्मान हो या फिर जागरूकता अभियान हो निरंतर क्लब द्वारा समाज में अच्छे कार्य किए जा रहे हैं।

 क्लब की अध्यक्ष एकता पोसित्रा,अलका भंडारी, कीर्ति सिंघल दीपाली पांडे, रागिनी सिंह तोमर ,सीमा जाट सपना सराफ, प्रिया जैन, खुशी जैन निधि जैन ,विजया बाफना ,हबीबा हुसैन मनीषा डूंगरवाल, श्वेता भंडारी ,शांता मेहता, टीना जैन ,मोनिका भंडारी साधना जैन,शोभना चौहान, शेफाली रुचिका जैन आदि सभी सदस्य द्वारा महिला दिवस मनाया गया।

« PREV
NEXT »