BREAKING NEWS
latest


 


सराफा एसोसिएशन ने अंतराष्ट्रीय दिवस पर किया आयोजन, बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर,किया उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान....


राजगढ़(धार)। आज 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सराफा एसोसिएशन द्वारा शासकीय कन्या स्कूल में बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु ट्रेनिग व नगर में विशेष योगदान रखने वाली बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान किया गया । अतिथियो द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापर्ण व पूजन किया गया।


 कार्यक्रम में एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे का व कराटे में स्टेट लेवल पर नगर को गौरवांवित करने वाली खुशबू मादर,तृप्ति खिमुर का,वही समाजिक व सेवा कार्यो के लिये एकता पोसित्रा व सोनिया जैन सक्रिय पार्षद के रूप में श्रीमती प्रीति अजय चौहान एवं शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्रीमती अलका जैन का सम्मान किया गया।

वही प्रशिक्षक महेशकुमार वर्मा स्कूल प्राचार्य श्री सुनील ओस्तवाल व अश्विनी दिक्षीत का भी सम्मान किया गया।


थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने उद्बोधन में कहा स्कूली बालिकाओं को टिप्स दी अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाओ,बोलना सीखो। जागरूक बनो,आप आज़ाद उन्मुक्त बने। जुडो के आक्रमण सीखना जरूरी है। अपराधी को सबक सिखाने के लिये बहुत सी चीजें अपराधियों पस्त कर सकती है। मोबाइल का उपयोग सही करे व पासवर्ड भी किसी को न दे।बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण श्री महेशकुमार वर्मा(ब्लेक बेल्ट थर्ड डान)ने दिया।


एसडीओपी शिंदे ने उद्बोधन ने बताया बालिकाओं को कहा हम निर्णय ले नही पाते फिर किस्मत को दोष देते,सपने देखना चाहिए,पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। आप खूब पढ़े आगे बढ़े।मूवीज़ काल्पनिक होती है रियल लाइफ अलग होती है। सोशल मीडिया पर पर्सनल चीजें  शेयर नही करना चाहिए।स्वागत भाषण व अतिथि परिचय सराफा एसो. अध्यक्ष निलेश सोनी ने दिया।अतिथिगण श्री ज्ञानेंद्र मूणत,डॉ बलबहादुर सिंह,डॉ आशीष वैद्य,प्राचार्य सुनिल ओस्तवाल,श्रीमति रितु नीलेश सोनी ने महिला दिवस की बधाई देते हुए संबोधित किया।



सराफा एसोसिएशन के इस आयोजन में मुख्य अतिथि एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे,थाना प्रभारी राजगढ़ दिनेश शर्मा,नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र जैन मूणत,पूर्व मण्डल महामंत्री भाजपा डॉ बलबहादुर सिंह,समाजसेवी डॉ आशीष वैद्य ओर प्राचार्य सुनिल ओस्तवाल उपस्थित रहे। अध्यक्षता श्रीमती रितु निलेश सोनी द्वारा की गई। आभार अजय चौहान ने माना।कार्यक्रम का सन्चालन अश्विनी दीक्षित ने किया। इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन के सचिव दिलीप फरबदा,उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनी,मनोज सराफ,हेमंत रोकड़िया भाजपा नेता प्रफुल रावल, पत्रकार अक्षय भंडारी आदि उपस्थित रहे।

« PREV
NEXT »