राजगढ़(धार)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को बीजेपी पूरे देश में मना रही है,लेकिन राजगढ़ मेला मैदान श्री महाराणा प्रताप राजगृही वाटिका के सामने पंडित दीनदयाल उपाध्याय वाचनालय है जहा पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा भी है यह मामला नगर परिषद राजगढ़ से जुड़ा है नगर परिषद वैसे स्वच्छता अभियान किं पोल खुल रही है जहा पर धूल,कचरा यहां तक ठीक से रख रखाव नही हो पा रहा है। वही देखने मे आया है कि नगर परिषद मौन बनी हुई है लेकिन वाचनालय में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा भी धूलमय के साथ पुरानी पुष्प माला नज़र आ सकती है। ओर कई बोरिया फिनाइल या चुने की नज़र आ सकती है।
वही बीजेपी इसको लेकर सख्त नज़र नही आ रही है वही बीजेपी हर बार सिर्फ खबर लगने बाद नगर परिषद से साफ सफाई करवा कर माल्यापर्ण कर इति श्री कर लेती है।