BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे देश के किसानो के समर्थन मे 20 कि.मी. की निकली पदयात्रा

 


सरदारपुर(धार)। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी धार एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर, दसई, अमझेरा, राजोद द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे देश के किसानो के समर्थन मे सोमवार को कुमारपाट (दसई) से अमझेरा तक 20 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गई! पदयात्रा सुबह 11 बजे कुमारपाट (दसई) से प्रारंभ हुई जो घटोदा, सोनियाखेड़ी, केशरपुरा, भरावदा फाटा, सगवाल फाटा, बालोदा फाटा, बांदेडी, मांगोद चौराहा, राजपुरा होते हुए होकर विभीन्न ग्रामो से होते हुए अमझेरा मे किसान सम्मेलन के साथ समापन हुआ! पदयात्रा का जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवम किसानों द्वारा समर्थन कर स्वागत किया गया! 

पदयात्रा के समापन पर अमझेरा में संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं म.प्र. कांग्रेस के सहप्रभारी कुलदीप इन्दौरा ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व देश की जनता से वादा किया था कि विदेशों में जमा कालाधन देश मे लाकर प्रत्येक नागरिक के खाते में 15-15 लाख रुपये डाले जाएंगे, देश के युवाओं को प्रतिवर्ष 02 करोड़ रोजगार दिया जाएगा, किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिया जाएगा तो वही दूसरी ओर कृषि कानून लाकर मंडियों को खत्म करने की साजिश चल रही है, एमएसपी को खत्म किया जा रहा है! सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व: राजीव गांधी की इच्छा थी कि दोनों समुदाय की सहमति से राम मंदिर का निर्माण हो, उनके द्वारा राम मंदिर का ताला खुलवाया गया ओर सर्वोच्च न्यायालय के फेसले से भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो गया है, में सरदारपुर तहसील की ओर से सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद देता हूं मोदी सरकार को किसानों की कोई फिक्र नही है दिल्ली बार्डर पर देश के 180 से अधिक किसान शहीद हो गए है लेकिन मोदी सरकार द्वारा 03 कृषि कानून लाकर किसानों के साथ विश्वासघात किया और किसानों की कोई बात नही सुनी जा रही है! इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुन्दसिंह गौतम, पूर्व मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल, विधायक हीरालाल अलावा, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष मुजीब कुरेशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोजसिंह गौतम, युवक कांग्रेस प्रवक्ता जयेश गुरनानी, दीपेंद्र ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया! 

   पदयात्रा में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, मोहन मुकाती, बालमुकुंद पाटीदार, जाकिर पटेल, पुष्पेंद्रसिह राठौर, भेरूसिंह बड़गोता, दिनेश बैरागी, दिनेश चौधरी, मैना मारू, जसबीर छाबड़ा, गौतम प्रजापत, अभिषेक मोदी, दिनेश रघुवंशी, गोवर्धनसिंह डोडिया, भारत डामर, सरदार डामर, गोविंद पाटीदार, दिलीप वसुनिया, जगदीश पाटीदार, धर्मेंद्र पटेल, राधेश्याम जाट, गज्जू गुंडिया, मोहन चरपोटा, बंशी सिसोदिया, बद्री पाटीदार, पंकज पाटीदार, अशोक पाटीदार, गिरधारी सिंगार, सरदारसिंह मावी, अखिलेश चंदेरिया, शौकत बाबा, रमेश मोलवा, बाबूलाल देवड़ा, दरियावसिंह भूरिया, वरदीचंद माली, रोहित कामदार, गब्बू निनामा, महेश पाटीदार, रोहित राठौड़, शाहिद खान, रवि बारोड, राम केवट, विशाल जैन, दीपक पटेल, भूपेंद्र अगलेचा, रितेश चौधरी, मोहित जाट, चेतन जाट, कृष्णा पाटीदार, प्रभु सिंगार, रायचंद डामर, परवेज लोदी, प्रभु जाट, दयाराम भूरिया, पप्पू भाटी, कोदरसिंह पटेल, रडू भूरिया, प्रकाश भूरिया, शाहबाज कुरेशी, अरुण सिसोदिया सहित जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, मण्डलम कांग्रेस, सैक्टर कांग्रेस पदाधिकारी, नगर कांग्रेस अध्यक्षगण, समस्त जनप्रतिनिधी, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, आईटी सेल, समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित किसानगण, कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए!

« PREV
NEXT »