राजगढ़(धार)। श्री राजेंद्रसूरी श्वरजी महाराजा की देहत्याग स्थली व धर्मनगरी राजगढ़ में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से व मुनिराज श्री जिनचन्द्र विजयजी म.सा की प्रेरणा से राज ऋषभ जिन मित्र मंडल द्वारा नया वर्ष में गुरुभक्ति का आयोजन चबूतरा चौक पर रखा गया। जिसमें देवेश जैन एंड पार्टी व बुगी बुगी फेम मास्टर जगु जोन्डिश कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी गई। साथ ही लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। नया वर्ष में गुरुदेव भक्ति में गुरुभक्त झूम उठे साथ ही मास्टर जगु जोन्डिश द्वारा अनेक आकर्षक प्रस्तुतिया दी।