राजगढ़(धार)। सोशल मीडिया के सबसे प्रचलित पेज राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम के द्वारा 14 एवं 15 नवंबर 2020 को हुई रंगोली प्रतियोगिता, इस प्रतियोगिता के स्पॉन्सर चल थोड़ा हसले यार पेज थे, इस प्रतियोगिता में 110 लोगो ने हिस्सा लिया, दरसल इस प्रतियोगिता में विजेता को खुद जनता ने ही चुना अर्थात की इंस्टाग्राम पेज राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम एवं चल थोड़ा हस ले यार पेज पर हर रंगोंली पर सबसे ज्यादा लाइक्स जिस रंगोली के आते वह विजेता होता,इस प्रतियोगिता का रिजल्ट 18 नवंबर 2020 को घोषित हुआ। इसमें सरदारपुर की करुणा ओमप्रकाश रेखा पंवार ने 381 लाइक्स के साथ इस प्रतियोगिता को जीत लिया, प्रतियोगिता में विजेता को बेस्ट रंगोली 2020 का अवार्ड (ट्रॉफी) दिया गया, आपको बता दे कि राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम के द्वारा पहले भी मातृ दिवस पर प्रतियोगिता रखी जा चुकी है जो कि बेहद ही सफल हुई, राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम के एडमिन लक्की दिलीप किरण जैन ने बताया इस प्रतियोगिता में 110 लोग जुड़े एवं पूरे भारत में बहुत से राज्यो से हिस्सा लिया प्रतियोगिता में विजेता को बेस्ट रंगोली 2020 का अवार्ड दिया गया, साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेना वाले का धन्यवाद । वही इस प्रतियोगिता के स्पॉन्सर चल थोड़ा हसले यार पेज के एडमिन आनंद उदैराम कुमावत ने बताया की इस प्रतियोगिता में भारत मे अलग अलग राज्यो से लोग जुड़े, इस प्रतियोगिता का रेस्पांस अच्छा रहा, हम आगे भी ऐसी प्रतियोगिता कर सकते है ।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
मनोरंजन । सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता गोवर्धन असरानी को लेकर मंगलवार को एक अचानक अफवाह फैल गई, जिसमें उनके निधन क...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...