BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम के द्वारा ऑनलाइन हुई रंगोली प्रतियोगिता 100 से भी ज्यादा लोगो ने लिया हिस्सा....

The City of Pilgrim,online rangoli competition 2020, Rajgarh,national level rangoli competition,rangoli competition instagram.इंस्टाग्राम (Instagram)


  राजगढ़(धार)। सोशल मीडिया के सबसे प्रचलित पेज राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम के द्वारा 14 एवं 15 नवंबर 2020 को हुई रंगोली प्रतियोगिता, इस प्रतियोगिता के स्पॉन्सर चल थोड़ा हसले यार पेज थे, इस प्रतियोगिता में 110 लोगो ने हिस्सा लिया, दरसल इस प्रतियोगिता में विजेता को खुद जनता ने ही चुना अर्थात की इंस्टाग्राम पेज राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम एवं चल थोड़ा हस ले यार पेज पर हर रंगोंली पर सबसे ज्यादा लाइक्स जिस रंगोली के आते वह विजेता होता,इस प्रतियोगिता का रिजल्ट 18 नवंबर 2020 को घोषित हुआ।  इसमें सरदारपुर की करुणा ओमप्रकाश रेखा पंवार ने 381 लाइक्स के साथ इस प्रतियोगिता को जीत लिया,  प्रतियोगिता में विजेता को बेस्ट रंगोली 2020 का अवार्ड (ट्रॉफी) दिया गया, आपको बता दे कि राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम के द्वारा पहले भी मातृ दिवस पर प्रतियोगिता रखी जा चुकी है जो कि बेहद ही सफल हुई, राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम के एडमिन लक्की दिलीप किरण जैन ने बताया इस प्रतियोगिता में 110 लोग जुड़े एवं पूरे भारत में बहुत से राज्यो से हिस्सा लिया प्रतियोगिता में विजेता को बेस्ट रंगोली 2020 का अवार्ड दिया गया, साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेना वाले का धन्यवाद । वही इस प्रतियोगिता के स्पॉन्सर चल थोड़ा हसले यार पेज के एडमिन आनंद उदैराम कुमावत ने बताया की इस प्रतियोगिता में भारत मे अलग अलग राज्यो से लोग जुड़े, इस प्रतियोगिता का रेस्पांस अच्छा रहा, हम आगे भी ऐसी प्रतियोगिता कर सकते है ।



« PREV
NEXT »