BREAKING NEWS
latest


 


अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमिपूजन के पूर्व रात्रि में हुआ सुंदरकांड,आज महाआरती होगी....




 राजगढ़(धार)। राजगढ़ में किले वाले हनुमान मंदिर पर आज 5 अगस्त को अयोध्या राम जन्मभूमि पर भूमिपूजन की पूर्व रात्रि में सुंदरकांड व भजन का आयोजन किया गया है व आज बुधवार को महाआरती होगी। मन्दिर व वार्ड को भगवा ध्वज से सजाया गया।

 सुंदरकांड का इस आयोजन में कोरोना काल मे शासन के निर्देशों का पालन करते हुए रामभक्त नज़र आए। ओर मन्दिर पर हनुमान जी का भव्य आकर्षक मनमोहक श्रृंगार किया गया।

 पार्षद प्रतिनिधि अजय चौहान ने बताया कि किले वाले हनुमान जी मन्दिर पर दोपहर 12 बजकर 15 मिनिट 15 सेकण्ड पर महाआरती ओर महाप्रसादी का वितरण होगा। साथ ही  अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मन्दिर निमार्ण के भूमिपूजन को लेकर सभी वार्ड वासियों में उत्साह है।
« PREV
NEXT »