BREAKING NEWS
latest


 


सरदारपुर में 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर खेल परिसर पर विधायक ग्रेवाल ने किया ध्वजारोहण,बस स्टैंड पर पार्षद यादव व सीएमओ जैन ने नगर परिषद में ध्वजारोहण किया....


 सरदारपुर(धार)। 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर सरदारपुर खेल परिसर मैदान पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, बस स्टैंड स्थित गांधी प्रतिमा पर पार्षद देवकरण यादव, नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ चंद्रकांत जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष महेश भाबर, जिला संगठन सचिव प्रमोदराज जैन, बीइओ एनडी पाटीदार, पार्षद मुकेश मौर्या, मनीष बैरागी, रितेश वैष्णव, जितेंद्र गोखले, अरुण गोखले, पीटीआई संजय कुमार दीक्षित, विनोद कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे
« PREV
NEXT »