BREAKING NEWS
latest

वर्चुअल केबिनेट में अलग-अलग स्थानों से शामिल हुए मंत्री


MP NEWS: मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित हुई वर्चुअल केबिनेट में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रिमण्डल के सदस्य अलग-अलग स्थानों से शामिल हुए। जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिरायु अस्पताल से शामिल होकर वर्चुअल केबिनेट की अध्यक्षता की। वहां दूसरी ओर शासन के मंत्रियों ने वल्लभ भवन स्थित अपने कक्ष से, जिलों के एनआईसी सेंटर और अपने कार्यालय एवं निवास से अपनी सहभागिता दर्ज कराई। जिलों में भ्रमण पर रहे मंत्रियों ने एनआईसी द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से लेपटॉप और मोबाइल से वर्चुअल केबिनेट में भाग लिया। संभवत: यह देश की पहली वर्चुअल केबिनेट होगी जिसमें मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगणों ने तकनीक के माध्यम से शामिल होकर प्रदेश के हित में अनेक निर्णय भी लिये।
कोरोना पॉजीटिव होने से उपचाररत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल से वर्चुअल केबिनेट की अध्यक्षता की। इसी तरह गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, आदिम जाति कल्याण मंत्री कु. मीना सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री राम खिलावन ने मंत्रालय स्थित अपने कक्ष से, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर एनआईसी कक्ष से, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन एनआईसी कक्ष से, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने शिवपुरी एनआईसी कक्ष से, वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने देवास एनआईसी कक्ष से, परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर एनआईसी कक्ष से, पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बड़वानी एनआईसी कक्ष से, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर एनआईसी कक्ष से वर्चुअल केबिनेट में भाग लिया। सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने चिरायु अस्पताल एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अपने भोपाल निवास से ऑनलाईन केबिनेट में भाग लिया।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली से, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने ग्वालियर से, पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने इंदौर से, खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने दमोह से, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री एंदल सिंह कंषाना ने मुरैना से, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने अपने भोपाल निवास से, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने सुवासरा से, स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार ने एमएलए रेस्ट हाऊस भोपाल से, आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने अपने बालाघाट निवास से, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने अपने भोपाल निवास से, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने ग्वालियर, किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री गिर्राज डंडोतिया ने मुरैना से, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर स्थित डीआईजी रेस्ट हाऊस से, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव एवं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगाँव ने अपने निवास से, खनिज साधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह अपने पन्ना निवास से ऑनलाईन केबिनेट में शामिल हुए।
प्रदेश में पहली बार हुई वर्चुअल केबिनेट में एनआईसी द्वारा संपूर्ण प्रबंधन किया गया।
« PREV
NEXT »