राजगढ़ (धार) म.प्र. । दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. व मुनिमण्डल साध्वीवृंद की पावनतम निश्रा व श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में श्री आदिवीर जैन संस्कार पाठशाला भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन भिवण्डी निवासी श्रीमती प्रमिलाबेन राकेशकुमार कुन्दनमलजी, ऋषभ, मानसी बोराना परिवार द्वारा किया गया । लाभार्थी परिवार ने भूमि निर्माण में लगने वाले आर्थिक सहयोग की राशि का चैक भी ट्रस्ट मण्डल को भेट किया ।
इस अवसर पर मंत्रणा समिति सदस्य सेवन्तीलाल मोदी, राजेन्द्र खजांची, दिलीप पुराणी, दिलीप भण्डारी व संजय भण्डारी, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता एवं सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित स्टाफ विशेष रुप से उपस्थित रहे ।