राजगढ़(धार)। आज शुक्रवार को दिनभर शनिवार को बाजार खुलने की अटकलों पर देर शाम को विराम लग गया है। हर शनिवार एवं रविवार को राजगढ़ का बाजार बंद रहता था लेकिन त्यौहारों के मद्देनजर कल 1 अगस्त शनिवार को राजगढ़ का बाजार भी खुला ही रहेगा। आपको बता दे की शनिवार को बाजार खुले इस हेतु व्यापारियों ने एसडीएम से मांग भी की थी।
जिसको लेकर एसडीम विजय रॉय ने ईद एवं रक्षा बधंन के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कल शनिवार को राजगढ़ सहित सरदारपुर अनुभाग के सभी बाजारो को खुला रखने का निर्णय लिया है। सभी व्यापारियों के साथ लोगो को शासन के नियमो का पालन करना होगा वरना प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई हो सकती है। इसलिए बिना मास्कएसोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यापार व्यवसाय करे। अपना व अपनो का ख्याल रखते हुए कार्य करे।