मध्यप्रदेश मे रविवार का लाॅक डाउन नही हो इसको लेकर काफी चर्चाए हो रही थी। गृहमंत्री डां.नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश मेें रविवार को होने वाला लाॅकडाउन पूर्ववत जारी रहेगा जिसका सरकार फैसला किया है कि लोगो की सुरक्षा के लिए इसे जारी रखना जरुरी है। रविवार को लाॅकडाउन जारी रहेगा।
प्रदेश में रविवार को होने वाला #लाॅकडाउन पूर्ववत जारी रहेगा। सरकार ने फैसला किया है कि लोगों की सुरक्षा के लिए लिए इसे जारी रखना जरूरी है।#lockdownextension pic.twitter.com/ItiaVX6HLv— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 31, 2020