BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

राजगढ़ की शैक्षिणक संस्थाओ में दसंवी बोर्ड का परीक्षा परिणाम कैसा रहा पढ़िए.....





रिद्धि सिद्धि इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़ की छात्राओं ने तहसील में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है....

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आज कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें रिद्धि सिद्धि इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़ की छात्रा अंशिका पिता राकेश बागरेचा एवं छात्रा वेदांशी पिता योगेंद्र सिंह पवार द्वारा 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दोनों छात्राओं ने तहसील में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वही 27 विद्यार्थियों ने 65 से 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम श्रेणी मे व शेष छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण  हुए। संचालक सुरेश जाट व विद्यालय परिवार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


नगर की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था न्यू टेलेंट पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल ने परचम लहराया, दो विद्यार्थियों ने गणित में हासिल किए 100 में से 100 अंक



  माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी हाईस्कूल के परिणामों में एक बार फिर नगर की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था न्यू टेलेंट पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल ने परचम लहराया है। शतप्रतिशत परिणाम के साथ संस्था के विद्यार्थी विनोद पिता जानकीप्रसाद जायसवाल ने 96.33 प्रतिषत अंक हासिल करते हुए तहसील में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं विनोद एवं अभिषेक पिता गोमालाल सोलंकी ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित किए। संस्था प्राचार्य विजयसिंह तोमर व गणेश पाटीदार ने बताया कि संस्था में कक्षा 10वीं में कुल 104 विद्यार्थी दर्ज थे। इनमें से 88 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। प्राचार्यद्वय ने बताया कि विनोद के अलावा अभिषेक गोमालाल सोलंकी ने 94.33, दिशा पिता राजेश खिमुर ने 94, निकिता अनोखीलाल चौधरी व कुशल पिता राजेश पाटीदार ने क्रमशः 93-93, आदित्य लक्ष्मणदास बैरागी ने 91 व कमल भेरूलाल कुमावत एवं दिया प्रकाश जैन ने क्रमशः 90-90 फीसदी अंक अर्जित कर संस्था को गौरवान्वित किया है।



रेड रोज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 10 वी का परिणाम शत प्रतिशत रहा….





 रेड रोज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 10 वी का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की विधि हेमेंद्र मकवाना ने 93.5 प्रतिशत एवं नीलेश नितिन चौहान ने 91.75 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कुल को गौरवान्वित किया। वही स्कूल के 28 में से 22 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य रमेश राजपूत सहित विद्यालय परिवार ने सभी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल का 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा….



 सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल का 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । स्कुल के 19 विद्यार्थियों में से 11 प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। स्कुल की बहिन राखी गौरसिंह कामलिया (पुलीस जवान पुत्री) ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार को गौरान्वित किया। वही स्कूल की आरती जीवन कोदिवल(किसान पुत्री) 87 प्रतिशतनारायण मुकेश राठौर (किसान पुत्र) 83 प्रतिशत और सलोनी राजकुमार डिडवानिया (किसान पुत्री) ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। समिति अध्यक्ष बाबूलाल मामाकान्तिलाल जैनतेज कुमार जैन व प्राचार्य बलराम कुमावत व आचार्य परिवार ने सभी उतीर्ण भैया बहनो ओर उनके माता पिता को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 



 स्थानीय ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10वीं का परीक्षाफल

   स्थानीय ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10वीं का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। स्कूल के 16 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। शेष 4 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। स्कूल कु. जुमाना हैदरी ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस परिणाम से विद्यालय के छात्र समुह एवं शिक्षक वर्ग में हर्ष व्याप्त है। प्राचार्य हैदरी एवं स्कूल प्रशासक वैघ एवं समस्त शिक्षकों ने समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को बधाई दी।



« PREV
NEXT »