BREAKING NEWS
latest


 


आर्टिस्ट मनोहर बविस्कर बनाएंगे 10 घन्टे में 1000 गणेश जी की आकृति,वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज करने की तैयारी ....

 

 मुम्बई: मुम्बई के कला शिक्षक और आर्टिस्ट मनोहर बविस्कर 14 मई को 10 घंटे बैठ कर लगातार श्री गणेश जी की आकृति A4 साइज के पेपर पर एक ही  मार्कर से बनाने वाले है। 
  जिसमें उसमे घर के सदस्य, पत्रकार, कुछ मित्र सम्मिलित होने वाले है। इस रिकार्ड को बनाते समय वह पूरा सोशल डिस्टेंस का पालन करने वाले है। साथ ही साथ इस रिकॉर्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि सभी लोगों ने लॉक डाउन का सही तरीके उपयोग करना चाहिए और अपने राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा अमेजिंग इंडियन रिकॉर्ड्स आदि में नाम दर्ज करने की तैयारी है। 

« PREV
NEXT »