BREAKING NEWS
latest



 

फर्जी फेसबुक आईडी से दत्तीगाँव की छवि धूमिल करने वाले के खिलाफ आवेदन दिया



 राजगढ़(धार)। पूर्व पार्षद निलेश सोनी ने बताया कि बोल बदनावर बोल फेसबुक आईडी के माध्यम से बदनावर के पूर्व विधायक  राजवर्धनसिंह व मंडी के पूर्व अध्यक्ष  हर्षवर्धनसिह के विरुद्ध अनर्गल कुप्रचार कर इनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने का कुत्सित प्रयास करने वाले  फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से दुष्प्रचार कर बदनाम करने वाले फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही को लेकर राजगढ़ थाने पर आवेदन दिया।।

  आवेदन के माध्यम से उक्त संचालनकर्ता पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए बताया गया कि  दत्तीगाव समर्थक व प्रशंसक सहित आमजन में उक्त झूठे प्रचार के कारण  असंतोष व रोष व्यापत है। इसलिए शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।दत्तिगाव का जीवन बेदाग रहा है वह क्षेत्र के विकास में सतत प्रयत्नशील रहकर सर्वस्व न्योछावर किया है।


आवेदन राजगढ़ थाना प्रभारी  शक्ति सिह चौहान को पूर्व पार्षद निलेश सोनी, दिनेश पाण्डे, प्रतीक जमीदार मोहन जमादारी, अजय श्रीवास्तव  प्रितेश राठौड़ ,मोहन सतपुड़ा, मोहन मारू ,अंतिम राठौड़, भेरू शेपटा ओंकार मिस्त्री, राहुल गोलू सेठ, मुन्ना कामदार, जगदीश सोलंकी, हेमन्त वागरेचा, प्रकाश कुमावत, चेतन शर्मा नारायण बरोड़, राहुल सेठिया, संजय मारू ,विजय वैष्णव, लोकेन्द्रसिंह चंद्रलोक ,विकास सोनी ,श्रधेय सोलंकी सुनील कोटवाल आदि ने दिया।
« PREV
NEXT »