BREAKING NEWS
latest


 


आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी देशभर के जैन समाजजनों के लिए अपील,कहा PM मोदी के आव्हान को सफल बनाए,दीप प्रज्वलित कर विश्व कल्याण के लिए कामना करते हुए नवकार मंत्र का जाप करे.....



 राजगढ़(धार)। मोहनखेड़ा महातीर्थ से जैनाआचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी ने देशभर के जैन समाज से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रविवार को दीपप्रज्वलन का आव्हान किया है उसमे सहयोग करे। अपनी बालकिनी,छत पर दीपक लेकर 9 बजे,9 मिनट अखंड नवकार मंत्र का जाप करते हुए देश के स्वास्थ्य की कामना करें,जगत के रक्षा और विश्व के कल्याण की कामना करें।

         
« PREV
NEXT »