राजगढ़(धार)। 21 दिन के लाकडाउन के बाद कई गरीब असहाय परिवारो के रोजी रोटी समाप्त होकर उनके सामने पेट भरने की समस्या खड़ी होती दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के आव्हान पर प्रदेश भर में कई सामाजिक संस्थाओं बे आगे आकर अनेक तरह से सहयोग कर रही है।
ऐसे में ही राम नवमी के अवसर पर वाल्मीकि समाज झुन्जे परिवार द्वारा 120 लीटर दूध का वितरण जरूरमन्दों को किया गया । यह राजगढ़ की निचली बस्तियों में जाकर दूध का वितरण किया और दूध का वितरण कर रहे वाल्मीकि समाज झुन्जे परिवार पहुँचे जहा जरूरमन्दों के चेहरे खिल उठे।