BREAKING NEWS
latest

संस्था केअर इंडिया द्वारा महिला दिवस मनाया गया,रैली निकालकर कर जागरुकता का दिया संदेश





राजगढ(धार)़। 8 मार्च रविवार को तिरला क्षेत्र के ग्राम सिंगोडिया पंचायत भेरुपाड़ा मंे संस्था केअर इंडिया द्वारा आयोजित ‘महिला व जल’ परियोजना के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमंे सिंगोड़िया सहित आस-पास के अन्य गांव की महिलाआंे ने भी भाग लिया। इसके पूर्व शुक्रवार को ग्राम अम्बेड़ी व शनिवार को ग्राम कंजरोटा मंे भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 
कार्यक्रम के शुरुआत मंे ग्रामीण महिलाआंे के द्वारा माँ सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात् संस्था के ट्रेनर राजेष द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया। ब्लॉक कोर्डिनेटर कमलेष पाटीदार द्वारा उपस्थित सभी महिलाआंे को महिला दिवस की बधाई दी और बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न ग्रामांे मंे महिलाआंे को प्रषिक्षण देकर अपने अधिकारांे, सुरक्षा, लैंगिक समानता और समान अवसरांे के प्रति जागरुक भी किया जा रहा हैं। 
रैली का शुभारंभ ग्राम के मुखिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली के पश्चात् गंाव के मुख्य चौराहे पर मानव श्रृंखला व 8 की आकृति भी बनाई गई। इसके पश्चात् महिलाआंे ने मादल बजाकर व आदिवासी नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया। 
ये रहे उपस्थित
  इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, महिला बाल विकास से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व स्वास्थ्य विभाग से आषा व केअर इंडिया संस्था के ट्रेनर अंतिम कमेड़िया, दीपक पाटीदार, लोकेष करोड़ीवाल, महेष मारु, धर्मेन्द्र, मनोज चौहान, राजेष आदि उपस्थित रहे।  

« PREV
NEXT »