भोपाल। भोपाल में एयरपोर्ट से बीजेपी ऑफिस तक भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य रोड़ शो हुआ। एयरपोर्ट से बीजपी आॅफिस तक सिंधिया महाराज का भव्य स्वागत किया गया।
समर्थक अपने साथ ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया की तस्वीरें भी लाए। सिंधिया ने एयरपोर्ट से शहर में रोड शो शुरू कर दिया है। वे अरेरा कॉलोनी स्थित भाजपा कार्यालय दीनदयाल परिसर पहुंचकर राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सिंधिया के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं। भाजपा कार्यालय को भी सजाया गया है। दिल्ली से सिंधिया के साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर साथ पहॅुचे। जिनका भोपाल एयरपोर्ट वीडी शर्मा,गोपाल भार्गव ,नरोत्तम मिश्रा समेत बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हजारो की संख्या में स्वागत का हुजूम उमड़ पड़ा ।