SARDARPUR: आदिवासी संस्कृति का पर्व भगौरिया अपने चरम सीमा पर पहुच चुका है। शनिवार को ग्राम चालनीमाता मे भगौरिया का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल भी पहुचे और मांदल बजाया एवं मांदल की थाप पर जमकर झुमे। इस दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं ग्राम पंचायत चालनीमाता के सरपंच प्रतिनिधी बहादुरसिंह गणावा द्वारा 60 मांदल दलो का साफा बांधकर एवं नगद राशि देकर सम्मान किया। भगौरिया मे युवक-युवतिया पारंपारिक आदिवासी वेशभूषा मे तैयार होकर पहुचे और झुले, चकरी का आनंद उठाया तो वही आदिवासी समाजजनो द्वारा होली पर्व के लिए खरीददारी भी की गई।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, राजगढ नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, मनीष चॉईस, पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, जनपद सदस्य केकडिया डामोर, मण्डलम अध्यक्ष रतनलाल पडियार, कोदरसिंह पटेल, रमेश सेठ, धीरज गौराना, जगदीश पाटीदार, सोहन पटेल, कालु पाटीदार, रंजीत पटेल, रमेश मावी, विकास गणावा, विरसन भुरिया, हीरू भुरिया, सुखराम ग्रेवाल, किशन अमलियार, धन्ना गणावा, दल्ला मावी, मंगु डोडियार, सुरेश डोडियार, भमरसिंह गावड आदि उपस्थित रहे।