BREAKING NEWS
latest

विधायक ग्रेवाल के प्रयासो से मान डेम एवं राजोद समूह जल पेयजल योजना स्वीकृत,सरदारपुर तहसील के 66 ग्रामो को मिलेगा शुध्द एवं पर्याप्त पेयजल



सरदारपुर: सरदारपुर के सक्रिय एवं ऊर्जावान विधायक प्रताप ग्रेवाल के विशेष प्रयासो से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की पानी का अधिकार योजना मे सरदारपुर विधानसभा के हर गाव, हर घर शुध्द एवं पर्याप्त पेयजल पहुॅचाने के उद्देश्य से मान डेम समूह जल पेयजल योजना मे 30 ग्रामो एवं राजोद समूह जल पेयजल योजना मे 36 ग्रामो सहित सरदारपुर विधानसभा के कुल 66 ग्रामो को शामिल किया गया है। मान डेम योजना मे सरदारपुर विधानसभा के साथ ही जिले की अन्य विधानसभा जिसमे धार, गंधवानी एवं कुक्षी के 134 ग्राम सहित कुल 164 ग्रामो को शामिल किया गया है। जिसकी कुल लागत 257.67 करोड़ रूपये है। साथ ही राजोद समूह जल योजना मे सरदारपुर तहसील की 36 एवं बदनावर तहसील की 38 सहित कुल 74 ग्रामो को शामिल किया गया है, जिसकी लागत 112.80 करोड रूपये है। वही जिले की अन्य तहसील मनावर, धरमपुरी एवं कुक्षी मे 240.86 करोड की लागत से नर्मदा लोवर समूह जल योजना की भी स्वीकृति मिली है जिसमे 116 गॉव लाभांवित होंगे। गौरतलब है कि लंबे समय से विधानसभा सरदारपुर में पेयजल की किल्लत व परेशानी को देखते हुए लोकप्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल के अथक प्रयासों से सरदारपुर विकासखंड को सौगात मिली है। जिले का मिली इन महत्वपूर्ण सौगातो पर यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री सुखदेव पांसे का सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेडा, मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर आभार व्यक्त किया गया। 

यह गांव होंगे लाभांवित - राजोद समूह जल योजना -

 इस योजना के तहत सरदारपुर विधानसभा के माही डेम से लाबरिया, बरमण्डल, हनुमन्त्या साजोद, संदला, सलवा, देवीखेडा, साजोद, राजोद, निपावली, झिंझौटा, अकोलिया, आनंदखेडी, कचनारिया, वाक्यापाडा, बरखेडा, बसलई, ढोलगढ, देवगढ, गुलरीपाडा, इमलीपाडा, खेडीपाडा, खेरखेडा, किलोली, मोयाखेडा, मवडीपाडा, सारोठी, नंदलई, शंकरपुरा, नवापाडा, पटोलिया, राजघाटा, रामखेडा, रसान्या, रूणी, बीडपाडा, काचरोटिया, रामपुरा, उमरेला, बोडिया, गोन्दीखेडा चारण, फिफरीपाडा, कुण्डालपाडा, टोडीपाडा, िंझंझापाडा, टिमचखेडा, तीनपिपली, दात्यापाडा, बगासापाडा, भेरूपाडा, धनतालाब, नाहरखाली, नाहरखोदरा, बोरदीकला, बोरदीखुर्द, कालीखमाड, लालजीपाडा, सातसुई आदि ग्राम एवं मजरे लाभांवित होंगे।

मान डेम समूह जल योजना -
सुल्तानपुर, इडरिया, डाडुर, राजपुरा, अमझेरा, चालनी, मिंडा, हातोद, मांगोद, बांदेड़ी, बोरखेड़ी, गोलपुरा, खरेली, पटलावदिया, खमालिया, बड़ौदिया, बिछिया, भोपावर, इमलीपुरा, नयापुरा, भीलखेड़ी, केशरपुरा, पोशिया, ताराघाटी, अंजनमाल, रंगपुरा, बागपिपलिया, गोविंदपुरा, कुम्हारपाट, बोदला गांव लाभांवित होगे।
« PREV
NEXT »