सरदारपुर (धार)। सोमवार को वाइब्रेंट ग्रुप ने गर्मी के आरंभ में सरदारपुर के कृष्ण आश्रम जाकर बच्चो को फल और मिठाई वितरण की। साथ ही इस दौरान महावीर बालिका मंडल भी शामिल हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए वाइब्रेंट ग्रुप की अध्यक्षा सोनिया जैन ने बताया गर्मी आ चुकी है साथ ग्रुप समाजिक कार्यो में अग्रणी है, इसी के चलते आश्रम में जाकर फल, मिठाई व नमकीन वितरण किया व बच्चो को हाथों से खिलाया गया। और बताया कि अन्न का अपमान न करे।
इस अवसर पर वाईब्रेंट ग्रुप की शेफाली जैन ममता सराफ ,स्मिता सराफ एवं साथ ही महावीर बालिका मण्डल की अध्यक्ष सोनिया अदिति भंडारी,अक्षिता जैन,नीता जैन,ऋतु जैन मौजूद थी ।