BREAKING NEWS
latest

MahaShivratri 2020: गाजे बाजे के साथ निकाली शिव की बारात,शिवालयों में लगा रहा शिवभक्तों का तांता.....




 राजगढ़(धार)। नगर व आसपास के क्षेत्रो में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई है। महाशिवरात्रि पर शिववालयों में दिनभर शिवभक्तों का तांता लगा रहा है। राजेन्द्र कालोनी स्थित श्री राज राजेश्वर महादेव मन्दिर पर आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन शिव-पार्वती विवाह का आयोजन हुआ। शिव महापुराण का वाचन पं.प्रकाशचन्द्र शर्मा द्वारा शिव-पार्वती विवाह के बारे में बताया गया। इस के चलते श्री राज राजेश्वर महादेव मन्दिर से दोपहर में शिव की बारात निकाली गई । इस यात्रा में राजगढ़ की जन जन की आस्था का केन्द्र पांच धाम एक मुकाम अति प्राचीन माताजी मन्दिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में श्रृ़द्धालु शामिल हुए। राजेन्द्र कालोनी से आरंभ हुए नया बस स्टैण्ड,मैन चैपाटी,लाल दरवाजा,तीन बत्ती चैराहा होकर पुनः श्री राज राजेश्वर महादेव मन्दिर पहुॅची । इस शिव की बारात में आगे श्रृद्धालु शिव पालकी लेकर चल रहे थे वही शिव-पार्वती व श्री कृष्ण-राधा की वेशभूषा मे एक मंडल एक ट्राली पर विराजित आर्कषण का केन्द्र था। 





   पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर पर विराजित श्री मंशा महादेव का प्रातः अभिषेक किया गया। जिसके बाद प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर पर ध्वजा मगनश्री ज्वेलर्स इंदौर के वैभव रमेशचंद्र सोनी परिवार द्वारा विधिवत रूप से चढ़ाई गई। मंदिर पर दर्शन हेतु दिनभर श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहा। शाम को मंशा महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं रात्रि में महाआरती की गई। जिसमे बड़ी संख्या में नगर सहित आसपास के श्रद्धालु मौजूद रहें। उक्त जनाकारी मंदिर के शास्त्री श्रीकृष्ण भारद्वाज ने दी।
« PREV
NEXT »