BREAKING NEWS
latest



 

मध्यप्रदेश की राजनिति में हनुमान चालीसा की एंट्री,विधायक मेंदोला ने दी सिंधिया को पढ़ने की सलाह



 मध्यप्रदेश की राजनिति में मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जारी मतभेद के बीच इंदौर के भारतीय जनता पार्टी विधायक रमेश मेंदोला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक खत लिखा जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को हुनमान चालीसा पढ़ने को कहा है। 




 बीजेपी विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए इसे बकायदा ट्वीट भी किया है.जिसमें कहा  @JM_Scindia जी कमलनाथजी का आपके प्रति व्यवहार पीड़ादायी है।हनुमान जी सबकी पीड़ा हरते है आप श्री पितरेश्वर हनुमान धाम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आइए।इस विराट प्रतिमा के समक्ष सुंदरकांड/हनुमान चालीसा का पाठ आपकी पीड़ा हरके आपकी पार्टी में हो रहे अन्याय से लड़ने की शक्ति देगा।




« PREV
NEXT »