सरदारपुर(धार)। मोदी सरकार द्वारा वादा किया गया था कि अच्छे दिए आएंगे, लेकिन अच्छे दिन आना तो दूर हम विकास के मामले मे बांग्लादेश से भी पीछे हो गए थे। मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 के बजट मे मध्यप्रदेश के बजट मे भारी कटोती की गई है लेकिन मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा जनता को निरंतर विकास कार्यो की सौगात प्रदान की जा रही है उक्त बात क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल रविवार को ग्राम भानगढ की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मे 11.20 लाख रूपये की लागत से निर्मीत होने वाले गोडाउन सह दुकान का भूमिपुजन कार्यक्रम मे कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष कुलदीप बुंदेला ने की।
साथ ही ग्राम भानगढ मे रिंगनोद नल जल समूह योजना की 29 लाख की लागत से पेयजल टंकी, माध्यमिक विद्यालय मे 3.56 लाख की लागत से अतिरिक्त कक्ष, ग्राम कुमारियाखेडी मे 10 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, देवनारायण मंदिर पर 04 लाख की लागत से पेयजल टंकी, ग्राम सोनगढ मे 32 लाख की लागत से एवं ग्राम अमोदिया मे रिंगनोद नल जल समूह योजना की पेयजल टंकी का भूमिपुजन किया गया।
इस दौरान पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा, राजगढ नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, जिला महामंत्री राजेन्द्र लोहार, कुलदीपसिंह डंग, जनपद सदस्य तुलसीराम नलवाया, गोविन्द कुमावत, नारायण कुमावत, मुन्नालाल कामदार, रमेश जैन, विरसन भगत, भानगढ सरपंच प्रतिनिधी कैलाश मेडा, सोनगढ सरपंच प्रतिनिधी गुड्डा भूरिया, अमोदिया सरपंच प्रतिनिधी नन्दराम, जितेन्द्र लछेटा, अम्बाराम गणावा, धीरज गौराना, सुनील कोटवाल आदि विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।