
राजगढ़(धार)। नगर के मार्केटिंग सोसायटी ग्राउंड पर आज 4 फरवरी से कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । यह आयोजन स्व. मोहनलाल शर्मा मन्ना पहलवान की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ हुआ। आयोजन का शुभारम्भ अतिथि यो द्वारक सोसायटी परिसर में स्थित भेरुजी के पूजन अर्चन किया । उसके बाद अतिथि यो द्वारा भगवान व मोहनलाल शर्मा मन्ना पहलवान के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उसके स्वागत व उद्बोधन हुए। कबड्डी दंगल में अनेको टीमो ने भाग लिया ।
इस अवसर पर एसडीएम महेश बड़ोले, एडवोकेट रमेशचंद्र शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष राजगढ़ भंवरसिंह बारोड़, समाजसेवी मनीष च्वाइस आदि मौजूद रहे। सभी पीटीआई (निर्णायको) का ट्रैक सूट से देकर सम्मान किया । निर्णायक व्यायाम अनुदेशक अश्विनी दीक्षित, विनोद गुप्ता, शैलेंद्र पाल सरदारपुर मौजूद रहे।
एडवोकेट रमेश शर्मा ने कहा मोहनलाल जी शर्मा मन्ना पहलवान एक बहुमुखी व्यक्ति थे, वाली वाल ओर कुश्ती के खिलाड़ी थे, उन्होंने मस्ताना क्लब के माध्यम से वाली बाल खेल चलाया,वह जिला केसरी के नाम से जाने जाते थे। खिलाड़ी से कहा कि एक लक्ष्य ओर एक खेल चुनकर खेल खेले ओर खेल ही जीवन है । आज पुनः कबड्डी खेल प्रतियोगिता को जीवित किया।
एसडीएम महेश बड़ोले ने कहा खेल जीवन मे अति आवश्यक है व्यक्ति को जीवन मे उत्साह प्रदान करता है।
संचालन दीपक जैन व आभार गोलू शर्मा ने किया।
शर्मा परिवार के अरुण एवं रघुनंदन शर्मा ने बताया कि विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय 11 हजार और तृतीय 5500 रुपए दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता के दौरान बेस्ट रीडर, बेस्ट के चर और ऑल राउंडर को विशेष पुरस्कार से सम्मानित कि या जाएगा। 6 फरवरी को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह बना, सुरेंद्रसिंह मिंडा आदि उपस्थित रहेंगे।