BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

सरदारपुर: विधायक ट्रॉफी 2020 का हुआ समापन, इन्दर यादव मित्र मण्डल बना विजेता






   सरदारपुर(धार): खेल परिसर मैदान सरदारपुर पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के संरक्षण मे चैम्पियन ग्रुप के तत्वाधान मे विगत 05 दिनो से जारी द्वितीय ओपन टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा विधायक ट्रॉफी 2020 का समापन बुधवार को हुआ। स्पर्धा का फाईनल मुकाबला इन्दर यादव मित्र मिण्डल जींस क्लब झाबुआ एवं लेंडगॉव के बीच खेला गया जिसमे इन्दर यादव मित्र मण्डल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर मे 60 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए लेंडगॉव की पूरी टीम 47 रनो पर सिमट गई ओर इन्दर यादव मित्र मण्डल द्वारा 13 रनो से जीत दर्ज की गई।        
     समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा ने कहा कि खेल मे हार-जीत चलती रहती है खिलाडियो को हमेशा खेल भावना का प्रदर्शन करना चाहिए, विजेता एवं उपविजेता टीम को बहुत बहुत बधाई हो।
    स्पर्धा मे विजेता टीम इन्दर यादव मित्र मण्डल जींस क्लब झाबुआ को 31131 रूपये एवं उपविजेता टीम लेंडगॉव को 15555 रूपये की पुरूस्कार राशि अतिथियो द्वारा प्रदान की गई। साथ ही विजेता टीम को ट्रॉफी यतिन्द्र मेडिकल के प्रमोदराज जैन की ओर से, उपविजेता टीम को ट्रॉफी पार्षद अनिल गाखले की ओर से, मैन ऑफ द सीरिज शाहिद को अंसार खान की और 3100 रूपये एवं ट्रॉफी रितेश वैष्णव की ओर से, फाइनल मे मैन ऑफ द मैच निर्मल को पार्षद मुकेश मोरया की ओर से 1111 रूपये एवं ट्रॉफी परवेज लोदी की ओर से, बेस्ट बल्लेबाज वसीम शैरानी को नगर अध्यक्ष बलराम यादव की ओर से 1111 रूपये एवं ट्रॉफी विष्णु चौधरी की ओर से, बेस्ट गेंदबाज मंजेश को सुरज कटारे की ओर से 501 रूपये एवं ट्रॉफी पप्पु पटेल की ओर से, बेस्ट फिल्डर पप्पु खोडे को अखिलेश शर्मा की ओर से 501 रूपये एवं ट्रॉफी, दोनो सेमीफाइनल मे मैन ऑफ द मैच इरफान एवं शाहिद को अमरसिंह सोनेर की ओर से 501 रूपये का पुरूस्कार प्रदान किया गया। 
    कार्यक्रम मे अतिथी के रूप मे नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर, दिलीप भदौरिया, नवाब हसन कुरैशी, ब्रजेश ग्रेवाल, मनीष श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, अम्बर गर्ग, सत्यनारायण परमार, कालु यादव, नारायण यादव, नरेन्द्र पारगी, गोविन्द मारू आदि उपस्थित थे। इस दौरान आयोजन समिति के अर्पित ग्रेवाल, कृष्णा यादव, अर्जुन यादव, अनिल सौलंकी, कलीम खान, रंजीत फतरोड, दिनेश देवडा, राजेश ठाकुर, करण ठाकुर, मंगु यादव, झण्डु यादव, विक्की यादव, राज यादव, कपिल गोखले, अंशुल परमार आदि उपस्थित रहे।


« PREV
NEXT »