BREAKING NEWS
latest



 

नए साल में नई चीजें सीखने का लक्ष्य बनाओ- आनंदश्री,मुम्बई-भांडुप में एल आय सी ब्रांच में मनाया गया वर्ष का पहला दिन


 

  मुम्बई-भांडुप-  नए वर्ष में कर्मचारियों में सेवा और योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एल आय सी मुम्बई के भांडुप ब्रांच में " संकल्प 2020 " का महाउत्सव मनाया गया । मुख्य वक्ता अथिति के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड 2020 में अपनी पहचान बनाने वाले प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता- आनंदश्री आमंत्रित थे।
 अपने वक्तव्य से उन्होंने सभी दर्शक एडवाजरी सदस्यों का दिल जीत लिया। सफलता के चार आयाम, नए वर्ष को सफल बनाने के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे सफल आदते, टेक्नोलोजी का साथ, नए रिसोल्यूशन, तथा सेल्स नियम आदि पर हँसते खेलते आनंदश्री ने व्यख्यान लिए।
  ब्रांच हेड श्री शशिकांत गायकवाड़ ने भी अपने वक्तव्य से उपस्थित जानो को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री शशिधर तिवारी ने किया।
   कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अधिकारियों द्वारा डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री को भारतीय परंपरानुसार शॉल, श्रीफल, स्मृतिचिह्न तथा पुष्पगुच्छ देकर से सम्मानित किया गया।
« PREV
NEXT »