राजगढ़ (धार )। नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर गुरू सप्तमी महोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया। प्रातः ब्रम्हलीन प.पू. गुरूदेव मुरलीधरजी भारद्वाज के समाधि मंदिर पर उनकी प्रतिमा का अभिषेक किया गया। जिसके बाद गुरूदेव की महाआरती का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयुर्वेदाचार्य श्री मुरलीधरजी भारद्वाज, बाल ब्रम्हचारी श्री नारायणजी भारद्वाज एवं ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज की उपस्थित में गुरूभक्तों द्वारा गुरूदेव की महाआरती की गई। जिसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गुरूभक्त मौजुद रहें। उक्त जानकारी मंदिर के शास्त्री श्रीकृष्ण भारद्वाज ने दी।