राजगढ़(धार)।
परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी द्वारा कुंडलिनी जागरण एवं आत्मसाक्षात्कार के
माध्यम से मानव कल्याण के लिए सहजयोग 1970 में प्रारंभ किया गया था। स्वर्ण जयंती
वर्ष सहयोग नेशनल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा चैतन्य रथ के माध्यम से देश भर में
सहजयोग द्वारा विश्व निर्मल धर्म एवं वासुदेव कुटुंबकम की विचारधारा का प्रचार
प्रसार किया जा रहा है। सहजयोग किसी धर्म से संबंधित ना होकर अध्यात्म से जुड़ने
का माध्यम है।
यह रथ गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, उड़ीसा, हरियाणा, राजस्थान एवं मध्य
प्रदेश के अनेक क्षेत्रों से होता हुआ 21 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे राजगढ़ में
प्रवेश करेगा जो शोभायात्रा के रूप में लाल दरवाजा से पुराना बस स्टैंड होता हुआ
सहजयोग ध्यान केंद्र पर पहुंचेगा। इस अवसर पर प्रदेश समन्वयक महेंद्र व्यास एवं
राजगढ़ समन्वयक श्रीमती वर्षा सातालकर ने आमजनों से कुंडलिनी जागरण एवं आत्म
साक्षात्कार प्राप्त करने की अपील की है।